गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
  6. शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी
Written By वार्ता

शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी

Share market today | शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी
WD
FILE
वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में आई तेजी तथा स्थानीय स्तर पर संस्थागत निवेशकों की लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी बढ़त में रहे लेकिन इनकी रफ्तार थोड़ी थमती नजर आई।

सेंसेक्स 94.38 अंक और निफ्टी 30.60 अंक की बढत हासिल करने में सफल रहे। पीएसयू, रियलिटी, धातु और बैंकिंग समूह के शेयरों की लिवाली से सेंसेक्स बढ़त बनाने में सफल रहा। बीएसई में मिडकैप और स्माल कैप में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।

बीएसई में सुबह में कारोबार 73 अंकों की बढ़त के साथ 16137.42 अंकों से शुरू हुआ। सत्र के दौरान 16283.86 अंक के उच्चतम स्तर तथा 16075.19 के न्यूनतम स्तर तक जाने के बाद आखिर में कल के 16063.90 अंक से 0.59 प्रतिशत अर्थात 94.38 अंकों की बढ़त के साथ 16158.28 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ 4767.50 अंक पर हुई। इस दौरान 4836.20 अंक ऊँचे तथा 4764.85 अंक के निचले स्तर तक जाने के बाद अंत में यह कल के 4765.55 अंक से 0.64 प्रतिशत अर्थात 30.60 अंकों की बढ़त के साथ 4796.15 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)