शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 27 अप्रैल 2011 (18:13 IST)

शेयर बाजार में गिरावट जारी

शेयर बाजार में गिरावट जारी -
देश के शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। आईटी कंपनी विप्रो के तिमाही वित्तीय नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने की खबर से बिकवाली का दबाव बढ़ गया तथा बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और 97 अंक लुढ़क गया।

इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इन्फोसिस जैसी सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों के नतीजों ने भी निवेशकों का उत्साह ठंडा किया था। सुबह सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला पर अंत में 96.66 अंक गिरकर 19448.69 अंक पर बंद हुआ। दिन में यह एक समय 19412.79 अंक लुढ़क गया था।

इसी के अनुरूप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.50 अंक की गिरावट के साथ 5883.90 अंक पर आ गया। ब्रोकरों का कहना है कि गोल्डमैन साक्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के बारे में अपनी सलाह ‘खरीद’ से घटाकर ‘तटस्थ’ श्रेणी में रख दी है। इससे भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

विप्रो का शेयर 2.86 प्रतिशत गिरकर 450.75 रुपए का रह गया। मार्च में समाप्त तिमाही में विप्रो की बिक्री 1.4 अरब डॉलर की रही है, जो बाजार उम्मीदों से कम है।

सबसे ज्यादा भारांश रखने वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.56 फीसद कमजोर पड़कर 985.15 रुपए का रह गया। ब्रोकरों का कहना है कि कंपनियों की चौथी तिमाही की आमदनी ने अभी तक निवेशकों को निराश किया है। इसके अलावा एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

महंगाई की चिंता में इस साल अब तक सेंसेक्स में 5.2 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। सबसे ज्यादा हानि में रियल्टी क्षेत्र का सूचकांक रहा, जो 1.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2309.60 अंक रह गया। पूँजीगत वस्तुओं का सूचकांक 1.20 प्रतिशत लुढ़ककर 13545.65 अंक रह गया। (भाषा)