गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
Written By राजेश पालवीया
Last Updated : बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:33 IST)

मंगल को भी चमकेंगे शेयर बाजार

मंगल को भी चमकेंगे शेयर बाजार -
इन दिनों बाजार में सेंसेक्स में काफी उछाल है। मंगलवार को प्रबल संभावना है कि सेंसेक्स 50 से 100 अंकों के अंतर से खुले। सेंसेक्स 20890 से 20920 तक के स्तर पर खुल सकता है। बाजार में एक बार फिर रौनक रहेगी।

अगर सेंसेक्स अपना यह स्तर कायम रखने में सफल हुआ तो हम देख सकते हैं कि बाद में यह 20970 से 21130 के स्तर तक पहुँच सकता है। दूसरी तरफ यदि सेंसेक्स के टूटने की बात करें तो इसे 20750 से 20600 के स्तर पर अच्छा सपोर्ट है।

प्रमुख स्टाक- पावर, मेटल और शुगर स्टाकों में जोरदार खरीदारी होने की संभावना है। मंगलवार को टाइटन, आरईएल, एडलैब्स, पार्श्वनाथ, जेपी हाइड्रो, बजाज हिन्द, आरएनआरएल के शेयरों का बोलबाला रहेगा।

मंगलवार के प्रमुख स्टाक-

टाइटन (सीएमपी 1670) - अगर यह खुद को 1650 तक के स्तर तक कायम रख पाया तो फिर यह 1720 से 1750 तक जा सकता है।
जेपी हाइड्रो (सीएमपी 141.50)- यदि यह 137.50 के स्तर तक बना रहा तो 148 से 155 तक पहुँच सकता है।
पार्श्वनाथ (सीएमपी 574)- यदि यह खुद को 556 तक कायम रख पाया तो 590 से 615 तक का स्तर देख सकता है।
बजाज हिन्द (सीएमपी 355)- अगर यह खुद को 345 तक भी कायम रख पाया तो बाद में यह 375 से 390 तक का स्तर देख सकता है।
आरएनआरएल (सीएमपी 227.50)- अगर यह अपना स्तर 223 तक भी कायम रख पाया तो यह 238 से 245 का स्तर देख सकता है।

सोमवार का बाजार- सोमवार का दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा साबित हुआ। बाजार में रौनक बनी रही। सेंसेक्स ने आज फिर नई ऊँचाइयों को छुआ, दूसरी तरफ निफ्टी सामान्य स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार कमजोर रहे। ताईवान बाजार में 4 प्रतिशत की गिरावट रही। कुछ प्रमुख एफएमसीजी और बैंकों का कारोबार अच्छा रहा। मिडकैप में शुगर स्टाक सबसे ज्यादा मुनाफा हासिल करने वाला रहा।

सुजलोन, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस एनर्जी, के शेयर बाजार में छाए रहे। अनिल अंबानी ग्रुप के शेयरों में आज जोरदार उछाल रही। आरएनआरएल, आरईएल, एडलैब्स और शुगर सेक्टर बजाज हिन्द, बलरामपुर, त्रिवेणी के शेयर बाजार में उछले। सोमवार को बाजार में कुल 103955.62 करोड़ का टर्नओवर हुआ।

सत्र के शुरू में शुक्रवार के 20686.89 अंक की तुलना में करीब 50 अंक नीचे 20637.21 अंक पर खुले सेंसेक्स ने ऊँचे में 20861.83 अंक का रिकॉर्ड बनाने के बाद चार सौ से अधिक अंक टूटकर 20438.19 अंक तक गिरा और समाप्ति पर फिर सुधरा और कुल 125.76 अंक अर्थात 0.61 प्रतिशत बढ़कर 20812.65 अंक पर बंद हुआ।

मझौली कंपनियों के सूचकांक में 10.83 अंक की गिरावट रही, जबकि स्माल कैप 91.08 ऊँचा रहा। बैंकिग सूचकांक 296.93, रियल‍िटी 328.88 और आयल एंड गैस 57.26 अंक बढे़। आईटी सूचकांक 123.71 अंक नीचा रहा। धातु सूचकांक 155.55 अंक गिरा। एनएसई का निफ्टी 4.80 अंक अर्थात 0.08 प्रतिशत की बढ़त से 6279.10 अंक पर बंद हुआ।

जिनकी चर्चा रही-

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया कि जीएमआर एनर्जी लिमिटेड ने हिमताल हाइड्रो पावर लिमिटेड का 80 फीसदी अधिग्रहण कर लिया है।

पार्श्वनाथ डेवलपर्स को शिर्डी में साँई आश्रम के निर्माण के लिए 90 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।