शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

बाजार संभला, सेंसेक्स 265 अंक चढ़ा

बाजार संभला, सेंसेक्स 265 अंक चढ़ा -
अमेरि‍का में जारी घोर वित्तीय संकट को उबारने के लिए वहाँ की प्रतिनिधि सभा के 700 अरब डॉलर के पैकेज को नामंजूर कर दिए जाने की चिंता में यहाँ के शेयर बाजार सत्र की शुरुआत में पटरी से उतरते दिखे, किंतु सरकार, रिजर्व बैंक और सेबी के बयानों ने संजीवनी का काम किया।

बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मंगलवार को चार दिन के बिकवाली दबाव से उबरे और क्रमश: 265 तथा 71 अंक ऊपर बंद हुए। वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम, रिजर्व बैंक और सेबी तीनों ने देश की वित्तीय प्रणाली और शेयर बाजारों को मजबूत तथा सुरक्षित बताया।

इन बयानों ने टूट रहे बाजारों में जान फूँक दी। रिजर्व बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक को लेकर उड़ रही तमाम अफवाहों को दूर करते हुए कहा कि यह पूरी तरह मजबूत है और इसके पास इतनी तरलता है कि वह किसी भी संकट से निपटने में सक्षम है।

सेबी ने कहा है कि देश के शेयर बाजार पूरी तरह मजबूत और सुरक्षित हैं और उसे संस्थागत निवेशकों के धन निकालने पर कोई चिंता नहीं है। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 265.68 अंक अर्थात 2.10 प्रतिशत की बढ़त से 12860.43 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले कारोबार के शुरुआत में यह अमेरि‍का के शेयर बाजारों की कल की तगड़ी गिरावट और एशियाई शेयर बाजारों की खस्ता स्थिति को देखते हुए पहले के 12595.75 अंक की तुलना में करीब चार सौ अंक नीचे 12178.18 अंक पर खुला और दोपहर से पहले बिकवाली के दबाव में रहा और 12153.55 अंक तक गिरा। अपराह्न फिर से खुले बाजार में चौतरफा लिवाली का जोर रहा और सेंसेक्स 12995.20 अंक तक चढ़ा।

रिजर्व बैंक के बयान ने अफवाहों से औंधे मुँह नीचे आ रहे आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में जान फूँक दी। इसका शेयर सेंसेक्स से जुड़ी तीस कंपनियों के शेयरों में सर्वाधिक 8.42 प्रतिशत अर्थात 41.55 रुपए की छलाँग से 544.85 रुपए पर पहुँच गया।

सेंसेक्स के अलावा बीएसई में धातु और एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी वर्गों के सूचकांकों में अच्छी तेजी देखी गई। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमश: 1.46 तथा 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। अन्य सूचकांकों में बैंकेक्स ने 4.92 प्रतिशत अर्थात 303.75 अंक की छलाँग लगाई।

कैपिटल गुड्स सूचकाँक 3.02 प्रतिशत अर्थात 310.53 .53 अंक ऊपर रहा। एनएसई का निफ्टी 71.15 अंक अर्थात 1.85 प्रतिशत की बढ़त से 3921.20 अंक पर पहुँच गया। सत्र की शुरुआत में यह कल के 3850.05 अंक की तुलना में 3848.70 अंक पर खुला और इस वर्ष के न्यूनतम स्तर 3715.05 अंक तक लुढ़का, एक सत्र में ऊपर में 3966.85 अंक तक चढ़ा।

इसके मिडकैप में 1.66 प्रतिशत और जूनियर में 2.69 प्रतिशत की बढ़त रही। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसैंग शुरुआती तीव्र गिरावट के बाद संभला और 0.8 प्रतिशत ऊँचा रहा। जापान के निक्केई में 4.1 प्रतिशत का नुकसान हुआ। यूरोप के शेयर बाजार भी संभलते नजर आए।

कारोबार के दौरान बीएसई में 2672 कंपनियों के शेयरों में लेन-देन हुआ। इसमें से 49.03 प्रतिशत अर्थात 1310 कंपनियों के शेयर बढे़ जबकि 1281 अर्थात 47.94 प्रतिशत में गिरावट और 81 में स्थिरता थी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में नफा-नुकसान की संख्या क्रमश: 20 तथा 10 रही।