मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

तेजी जारी, सेंसेक्स 195 अंक चढ़ा

तेजी जारी, सेंसेक्स 195 अंक चढ़ा -
अमेरिका में वित्तीय संकट से उबरने के लिए देश की प्रतिनिधि सभा में पैकेज फिर से रखे जाने और इसके पारित होने की उम्मीद के भरोसे देश के शेयर बाजारों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन अच्छी छलांग लगाई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 195 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 30 अंक ऊँचे बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार 700 अरब डॉलर के पैकेज को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के नामंजूर किए जाने के बाद पूरे विश्व के शेयर बाजारों में निराशा का माहौल था। सूत्रों का कहना है कि अब इस बात की प्रबल उम्मीद नजर आ रही है कि पैकेज दोबारा प्रतिनिधि सभा के समक्ष रखे जाने पर इसे मंजूरी मिल जाएगी।

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई थी। एशिया के शेयर बाजार भी मजबूत नजर आए थे। यहाँ कारोबार की शुरुआत से ही बाजार मजबूत था, किंतु सत्र के दौरान तीव्र उठापटक का दौर निरंतर बना रहा।

शुरुआत में कल के 12860.43 अंक की तुलना में डेढ़ सौ अंक ऊपर 13006.72 अंक पर खुला सेंसेक्स गिरावट की गिरफ्त में भी दिखा और दोपहर से पहले इसमें नीचे का रुख था। नीचे में 12697.30 तथा ऊपर में 13203.86 अंक तक चढ़ने के बाद सेंसेक्स समाप्ति पर कुल 1.52 अंक अर्थात 195.24 अंक की बढ़त से 13055.67 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी कल के 3921.20 अंक के मुकाबले मामूली ऊपर 3921.85 अंक पर खुला और ऊँचे में 4000.50 अंक तक चढ़ने के बाद 3861.25 अंक तक लुढ़का और समाप्ति पर 0.75 प्रतिशत अर्थात 29.55 अंक बढ़त से 3950.75 अंक पर पहुँच गया।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमशः 25.87 तथा 29.33 अंक का इजाफा हुआ। अन्य सूचकांकों में आईटी, बैंकैक्स, कंज्यूमर, एफएमसीजी, धातु और ऑटोमोबाइल के सूचकांकों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। ऑइल एंड गैस तथा रियलिटी वर्ग के सूचकांक नीचे रहे।

एनएसई के मिडकैप और जूनियर में क्रमशः 0.68 तथा 1.04 प्रतिशत की बढ़त रही। बीएसई की सेंसेक्स से जुड़ी तीस कंपनियों में 1738 करोड़ 38 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। एनएसई में कुल कारोबार 6945 करोड़ रुपए का रहा।

कारोबार के दौरान बीएसई में 2672 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 55.24 प्रतिशत अर्थात 1476 कंपनियों के शेयर चढ़े, जबकि 41.92 अर्थात 1120 में नुकसान हुआ। मात्र 76 कंपनियों के शेयर स्थिर थे। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में नफा-नुकसान का आँकड़ा 24 तथा छह का रहा।

सेंसेक्स की फायदे वाली पहली बीस कंपनियों में सर्वाधिक बढ़त सत्यम कम्प्यूटर के शेयर में रही। कंपनी का शेयर 7.47 अर्थात 22.15 रुपए के फायदे से 318.75 रुपए पर बंद हुआ। जयप्रकाश एसोसिएट्स में 118.90 रुपए पर 7.02 प्रतिशत अर्थात 7.80 रुपए का लाभ हुआ।

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 551.34 रुपए पर 16.60 रुपए अर्थात 3.10 प्रतिशत ऊपर रहा। एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा पॉवर, इन्फोसिस टेक्नोलॉजी, टाटा स्टील, एचडीएफसी, रिलायंस कम्युनिकेशन, विप्रो लिमिटेड, एसीसी, एसबीआई, आईटीसी, रैनबैक्सी लैब, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, टीसीएस, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और हिंडाल्को के शेयर लाभ वाली पहली बीस कंपनियों के शेयर रहे।

नुकसान वाली श्रेणी में इंजीनियरिंग एवं निर्माण वर्ग की अग्रणी लार्सन एंड टुब्रो का शेयर सर्वाधिक गिरावट में रहा। डीएलएफ लिमिटेड में 345.25 रुपए पर 2.03 प्रतिशत अर्थात 7.15 रुपए निकल गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, रिलायंस इन्फ्रा और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर भी नीचे बंद हुए।