शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. साप्ताहिक समीक्षा
Written By ND

तिमाही परिणामों के आकलन पर खरीदी

स्माल एवं मिड-केप इंडेक्स बने हुए हैं आउटपरफार्मर

तिमाही परिणामों के आकलन पर खरीदी -
- शैलेंद्र कोठारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान बैंकिंग, ऑइल एंड गैस एवं पॉवर सेक्टर के हैवीवेट शेयरों में जारी जोरदार खरीदी के सहारे निफ्टी कुल 135 प्वाइंटस बढ़कर 6274.30 की रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुआ। प्रमुख कंपनियों द्वारा शीघ्र ही जारी किए जाने वाले दिसंबर तिमाही परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शार्ट कवरिंग भी निकली।

तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि हॉयर-बॉटम हॉयर-टॉप फार्मेशन बनाते हुए धीमी गति से बढ़ रहे निफ्टी के आगामी मूवमेंट के बारे में अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन बाजार की मुख्य प्रवृत्ति जबर्दस्त तेजी की है, इसलिए कहा जा सकता है कि निफ्टी में 3-4 प्रतिशत का करेक्शन व्यवसायियों एवं निवेशकों को नई खरीदी के लिए प्रेरित करेगा।

स्टॉक या सेक्टर स्पेसिफिक विश्लेषण से निष्कर्ष निकल रहे हैं कि इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक इत्यादि बैंकिंग शेयर्स ढाई-तीन वर्ष बाद निर्णायक तेजी के दौर में प्रवेश कर गए हैं। इसलिए इनमें कोई भी करेक्शन सीमित अवधि का रहेगा तथा नई खरीदी के अवसर उत्पन्न करेगा।

इसी प्रकार ऑइल मार्केटिंग कंपनियों में इंडियन ऑइल एवं भारत पेट्रोलियम के भाव चार वर्ष की तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के भाव लगभग तीन वर्ष की नई ऊँचाइयों पर पहुँच गए हैं। इन शेयरों में जानकार निवेशकों की खरीदी के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि उक्त शेयर दीर्घावधि तेजी के दौर में प्रवेश कर गए हैं।

रिफाइनरी शेयरों में एमआरपीएल, बोंगईगाँव एवं चेन्नई पेट्रो के भाव एक-ड़ेढ़ माह से सीमित दायरे में घूमकर कंसोलिडेट हो रहे हैं और अब उछलने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा फ्यूचर आधारित कुछ अन्य शेयरों में बन रही संभावनाओं का आकलन इस प्रकार है :

आईटीसी
मई-2006 में 212.70 का हाई बनाने के बाद से सीमित दायरे में घूमकर कंसोलिडेट या करेक्ट हो रहे शेयर में पिछले छः माह से धीमी खरीदी जारी है, लेकिन अब निर्णायक रूप से पुराना हाई पार कर चुके इस शेयर में नई तेजी का दौर प्रारंभ हो चुका है। इसलिए वर्तमान स्तर पर एवं 5-7 प्रतिशत का करेक्शन आने पर दो हिस्सों में खरीदी की जा सकती है।

इंडस-इंड बैंक
लगभग पाँच सप्ताह से 116-136 रु. की रेंज में घूमकर कंसोलिडेट हो रहे शेयर में तकनीकी करेक्शन का दौर शीघ्र ही समाप्त होने के संकेत मिल रहे हैं। निवेशात्मक खरीदी की जा सकती है।

इंडियन होटल
दो वर्ष से सीमित दायरे में घूमकर निवेशकों को थका रहे शेयर ने निर्णायक तेजी के दौर में प्रवेश कर लिया है। वर्तमान स्तर पर एवं 5-7 प्रतिशत की गिरावट आने पर निवेशात्मक खरीदी की जा सकती है।

होटल लीला
दो-ढाई माह से हॉयर-बॉटम हायर-टॉप फार्मेशन बना रहे इस शेयर में वर्तमान स्तर पर एवं 5-7 प्रतिशत की गिरावट आने पर दो हिस्सों में निवेशात्मक खरीदी की जा सकती है। बढ़त के इस दौर में भाव 85 एवं 105 रु. तक जा सकते हैं।

सप्ताह के दौरान बीएसई स्मॉल-केप इंडेक्स 7.62 प्रतिशत एवं मिड-केप इंडेक्स 5.62 प्रतिशत की बढ़त लेकर आउटपरफार्मर बने रहे। वैसे तो स्मॉल व मिड-केप शेयरों का संसार काफी विस्तृत है, किंतु ठोस तथ्यों के आधार पर जानकर निवेशक वक्रांगी सॉफ्टवेयर, बिन्नानी सीमेंट, मनुग्राफ इंडिया, यूरो सिरामिक्स, एनसीएल इंड, बालासोर अलॉय, सुप्रीम होल्डिंग, हेस्टर फार्मा, साधना नाइट्रेट एवं आरसीएफ में दीर्घावधि खरीदी कर रहे हैं।

नए इश्युओं में फ्यूचर कैपिटल का इश्यू 11 जनवरी को खुलेगा। पेंटालून समूह की इस कंपनी में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। रिलायंस पॉवर का इश्यू 15 जनवरी को खुलेगा। रिलायंस की सभी कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसलिए निवेशक समुदाय में इस इश्यू को लेकर खासा उत्साह है।

मंगलवार को मनाक्सिया लि. के शेयर लिस्ट होंगे, कंपनी परफार्मेंस को देखते हुए निवेशक इस शेयर को एक-दो माह के लिए रखे रहें तो रिटर्न अच्छा मिल सकता है। एरीस एग्रो की लिस्टिंग आगामी कुछ दिनों में होगी। इस शेयर में उम्मीद से ज्यादा लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है। वैसे जानकार निवेशक शेयर को रखे रखने के पक्ष में हैं।