गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में प्रवेश नहीं

भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में प्रवेश नहीं -
Shruti AgrawalWD
भगवान महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में वीआईपी को ही गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा।

गुरुवार को यहाँ हुई विद्वत परिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता संभागायुक्त श्री एस के वशिष्ठ ने की।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिनोंदिन बढ़ती जा रही मात्रा के मद्देनजर अधिकतम सवा लीटर के पंचामृत से पूजन किया जाएगा। भात-पूजा का स्वरूप बदला जाएगा। सिर्फ भात से पूजन किया जाएगा, श्रृंगार नहीं किया जाएगा।

भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में पुजारियों के अतिरिक्त किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नंदीगृह में श्रद्धालु बैठकर भस्म आरती का आनंदपूर्वक दर्शन लाभ ले सकेंगे।