शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

हजारों महिलाओं ने श्रद्धा से मनाया पोंगाला

हजारों महिलाओं ने श्रद्धा से मनाया पोंगाला -
दक्षिण भारत का पवित्र त्यौहार पोंगाला रविवार को हजारों महिलाओं द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस त्योहार को मनाने के लिए प्रख्यात अत्तुआकल भगवती मंदिर में हजारों महिलाएँ जमा हुईं।

इस त्योहार ने समाज में व्याप्त जाति, धर्म और ऊँच नीच जैसे सभी तरह की दीवारों को तोड़ दिया। इसमें शामिल होने के लिए सात किलोमीटर के दायरे में हर उम्र की महिलाएँ चावल और नारियल से बने ‘पोंगाला’ का चढ़ावा चढ़ाया।

उल्लेखनीय है कि परंपरा के अनुसार इस त्योहार को मनाने से महिलाओं को देवी भगवती की कृपा प्रात्त होती है और उन्हें शांति और समृद्धि मिलती है।

आज देवी मंदिर के मुख्य पुजारी ने सुबह 10.10 मिनट पर मंदिर के गर्भगृह से आग लेकर मंदिर के पवित्र रसोई में चूल्हे में आग लगाई। इसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं को आग दे दिया और इसके मिनटों के भीतर सबके हाथों से होकर गुजर गया। यह आयोजन पुजारी द्वारा मंदिर में एकत्र श्रद्धालुओं पर जल छिड़कने के साथ संपन्न हुआ। (भाषा)