मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 25 अगस्त 2012 (12:52 IST)

राजस्‍थान सरकार का दावा, जल्‍द सुधरेंगे हालात

राजस्‍थान सरकार का दावा, जल्‍द सुधरेंगे हालात -
राजस्थान सरकार ने राज्य में मूसलाधार बारिश की चपेट में आए सात जिलों में तेजी से सुधार होने का दावा किया है। जयपुर के मदरामपुरा और सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में सेना राहत कार्यो में जिला प्रशासन की मदद कर रही है।

अधिकारिक सूत्रों ने कहा, वर्षा का दौर कमजोर पड़ने के कारण अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में राहत कार्य में तेजी आने के कारण राहत शिविरों में रुके लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं। मदरामपुरा और लक्ष्मणगढ़ में निचले इलाकों में भरे पानी को निकालने में सेना जिला प्रशासन की मदद कर रही है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी और स्थान से वर्षाजनित हादसों में और किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में 33 लोगों की मौत हुई है। वर्षाजनित हादसों में जयपुर दस, सीकर चार, भीलवाड़ा, चूरू तीन-तीन, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, धौलपुर दो-दो तथा टोंक, झुंझुनूं, अजमेर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार राज्य में सबसे अधिक 102 मिमी वर्षा नवलगढ़ में, जबकि भरतपुर 80, सीकर में साठ मिमी और अन्य स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। (भाषा)