गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: अयोध्या , शनिवार, 16 अक्टूबर 2010 (18:07 IST)

राजनीतिज्ञ 'अयोध्या' से दूर रहें-ज्ञानदास

राजनीतिज्ञ ''अयोध्या'' से दूर रहें-ज्ञानदास -
FILE
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास ने शनिवार को कहा कि सियासी लोगों को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुद्दे से दूर रहना चाहिए।

महंत ने कहा कि अयोध्या के लोग खुद ही इस मुद्दे का हल निकाल सकते हैं बशर्ते सियासत से जुड़े लोग इससे दूर रहें। उन्होंने कहा कि सुलह-समझौते के जरिये मसले का हल निकालने के लिए जारी बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और समझौते का मसविदा तैयार किया जा रहा है।

ज्ञानदास ने कहा कि जब वह मसविदा सबके सामने लाया जाएगा तो सभी पक्ष खुश होंगे। निर्मोही अखाड़ा के महंत से शुक्रवार को मुलाकात करने वाले भाजपा नेता विनय कटियार के बयान को गंभीरता से लेते हुए ज्ञानदास ने कहा कि वे अन्य भाजपा नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी तथा सुषमा स्वराज से कटियार की शिकायत करेंगे।

ज्ञानदास ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें (कटियार को) पार्टी से नहीं निकाला गया तो साधु-संत भाजपा का साथ छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में जब बातचीत के जरिये अयोध्या मसले का हल निकालने की कोशिश की जा रही है, राजनीतिक लोगों को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

महंत ने कहा कि अयोध्या के लोग पिछले 60 बरसों से इन लोगों की हरकतें सहन कर रहे हैं। अब वे उनसे तंग आ चुके हैं। (भाषा)