शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: उदयपुर , मंगलवार, 28 अगस्त 2012 (19:07 IST)

रणबीर कपूर पर 200 रुपए का जुर्माना

उदयपुर में सार्वजनिक स्थान पर किया था धूम्रपान

रणबीर कपूर पर 200 रुपए का जुर्माना -
FILE
बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर पर जिला अदालत ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के लिए 200 रुपए का जुर्माना लगाया है।

29 वर्षीय कपूर राजस्थान धूम्रपान रोकथाम कानून के उल्लंघन के आरोपी थे। इससे पहले एक स्थानीय समाचारपत्र में 28 मई को रणबीर की धूम्रपान करते हुए तस्वीर छापी गई थी।

रणबीर यहां पर दीपिका पादुकोण के साथ ‘ये जवानी है दीवानी’ की शूटिंग कर रहे थे। हरीश वैष्णव ने उदयपुर में एक स्थानीय अदालत में एक शिकायत की थी। इसके बाद 26 जून को रणबीर को समन भेजा गया था।

इस तिथि तक रणबीर को समन नहीं मिल सका था, इसलिए अदालत ने 26 जुलाई को उन्हें पेश होने के लिए कहा। इस दिन रणबीर के वकील केके पुरोहित पेश हुए और कहा कि रणवीर ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान किया, लेकिन यह फिल्म का हिस्सा था।

उन्होंने कहा कि अब दोबारा ऐसा कभी नहीं होगा। अदालत ने उन्हें 200 रुपए जुर्माना अदा करने के लिए कहा। पुरोहित ने अभिनेता की अनुपस्थिति में यह जुर्माना अदा कर दिया। (भाषा)