गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: गाजियाबाद , बुधवार, 11 जनवरी 2012 (23:45 IST)

यूपी चुनाव, अब तक 16 करोड़ जब्त

यूपी चुनाव, अब तक 16 करोड़ जब्त -
आयकर विभाग के अपर आयुक्त डॉ. संजय लाल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर अभी तक 31 लोगों से 15 करोड़ 89 लाख रुपए जब्त किए गए हैं, जबकि अभी तक मात्र एक ही व्यक्ति ने अपना पैसे वापस लेने के लिए दस्तावेज पेश किए हैं।

लाल ने बताया कि रिजर्व बैंक ने 11 अप्रैल 2011 को निर्देश जारी किए कि यदि कोई व्यक्ति अधिक धनराशि का प्रमाण नहीं है तो उसकी राशि जब्त की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि एक्ट का उल्लंघन और चुनाव आयोग के निर्देश पर ही धनराशि इसलिए जब्त की जा रही कि कहीं वह पैसा चोरी का तो न हो और चुनाव में अवैध तरीके से इस्तेमाल के लिए न ले जाया जा रहा हो। अगर कोई व्यक्ति जब्त की गई राशि के चार घंटे के बाद सबूत पेश कर देता है तो जब्त की गई राशि छोड़ दी जाएगी।

लाल ने बताया कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही लिंक रोड थाना क्षेत्र में 12 करोड़ रुपए की धनराशि जब्त की गई थी, जिसका आज तक बैंक ने कोई दस्तावेज नहीं दिया है। (भाषा)