गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

बेहोश हुए जदयू सांसद रामसुंदर दास

बेहोश हुए जदयू सांसद रामसुंदर दास -
PR
राजगीर। बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में जारी जदयू के चिंतन शिविर में मंगलवार को मंच पर बैठे सांसद रामसुंदर दास बेहोश हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जदयू के चिंतन शिविर को जिस समय बिहार के कृषी मंत्री नरेंद्र सिंह संबोधित कर रहे थे, मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के बगल में एक कुर्सी पर बैठे दास ने अचानक आंख बंद कर ली और बेहोश हो गए।

दास की स्थिति को देखते हुए मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सीट से उठे और दास को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर चिंतन शिविर में शामिल जदयू के प्रतिनिधियों ने वयोवृद्ध दास के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ की। दास की तबीयत बिगड़ने से चिंतन शिविर करीब 15 मिनट के लिए बाधित हुआ।

बिहार के हाजीपुर संसदीय सीट से जदयू सांसद दास ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान को पराजित किया था और वे लोकसभा जदयू के उपनेता हैं। (भाषा)