मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: रायबरेली , मंगलवार, 8 जून 2010 (10:42 IST)

बाबरी मामला, सीजेएम का तबादला

बाबरी मामला, सीजेएम का तबादला -
अयोध्या में विवादित ढाँचा विध्वंस मामले की सुनवाई कर रहे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) का स्थानांतरण कर दिया गया है। अब मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

सीबीआई के वकील केपी सिंह ने कहा सीजेएम गुलाबसिंह, जो अभी तक इस मामले की सुनवाई कर रहे थे, का स्थानांतरण कर दिया गया है और नए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति उच्च न्यायालय द्वारा की जाना है। अब इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 जुलाई तय की गई है। उल्लेखनीय है कि मामले की सुनवाई की तारीख अदालत के अधिकारियों ने तय की है।

गौरतलब है कि इस मामले में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अंजू गुप्ता से वर्तमान में बचाव पक्ष के वकील पूछताछ कर रहे हैं। गुप्ता छह दिसंबर 1992 को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की निजी सुरक्षा अधिकारी के तौर पर तैनात थीं। (भाषा)