शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: जम्मू (भाषा) , सोमवार, 6 अक्टूबर 2008 (15:49 IST)

पुलिस गोलीबारी में दो उग्रवादी ढेर

पुलिस गोलीबारी में दो उग्रवादी ढेर -
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ 25 घंटे तक हुई गोलीबारी में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो उग्रवादी मारे गए। ये दोनों एक घर में छिपे हुए थे।

उधमपुर रियासी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आलोक पुरी ने कहा अब तक का सबसे लंबा अभियान खत्म हो गया है और जिले की रामनगर तहसील के खैल इलाके में कार्रवाई के दौरान हमले में दो उग्रवादी मारे गए।

डीआईजी पुरी ने कहा मुठभेड़ स्थल से दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक शव में ग्रेनेड बंधा है, जिसे निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता भेजा गया है।

उन्होंने कहा उग्रवादी अबू सहरी (पाकिस्तानी) और मोहम्मद सब्बार (श्रीनगर) 4 अक्टूबर को रात 11 बजे से खैलगाँव में बुग गुज्जर के घर में छिपे हुए थे। पुलिस के अनुसार खाना खाकर वे रात को वहीं रूके और सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास गुज्जर उनके लिए कुछ लाने के बहाने बाहर गया और पुलिस को सूचित किया।

बाद में घर की घेराबंदी कर ली गई और सुरक्षा बलों तथा उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में दोनों उग्रवादी ढेर हो गए।