मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मुम्बई , बुधवार, 18 सितम्बर 2013 (15:03 IST)

दिलीप कुमार की हालत में सुधार

दिलीप कुमार की हालत में सुधार -
FILE
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है लेकिन वह मुम्बई के एक अस्पताल में अभी भी गहन चिकित्सा इकाई में चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

दिलीप कुमार को गत रविवार को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें मुम्बई के बांद्रा उपगरीय क्षेत्र स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अभिनेता के नजदीकी सूत्रों ने कहा कि दिलीप कुमार की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रहा है। वह अभी भी आईसीयू में चिकित्सकीय निगरानी में हैं..लेकिन सब कुछ ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं है। उन्हें अभी और तीन दिन अस्पताल में रहना होगा।

90 वर्षीय दिलीप कुमार को गत रविवार को दिल का दौरा पड़ा था। 14 वर्ष पहले उनके हृदय की शल्यक्रिया हुई थी।

दिलीप कुमार को 'मुगले आजम', 'मधुमति', 'देवदास', 'गंगा जमुना', 'क्रांति', और 'कर्मा' में उनकी यादगार अभिनय के लिए जाना जाता है।

'अंदाज', 'बाबुल', 'मेला', 'दीदार', और 'जोगन', और अन्य फिल्मों में बर्बाद प्रेमी की भूमिका निभाने के लिए ट्रैजेडी किंग की उपाधि से नवाजा गया। उनकी आखिरी फिल्म वर्ष 1998 में 'किला' थी। उन्हें वर्ष 1991 में पद्म भूषण और वर्ष 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। (भाषा)