शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई , बुधवार, 8 दिसंबर 2010 (17:13 IST)

तंबाकू उत्पादन पर सचित्र चेतावनी रहे-अंबुमणि

तंबाकू उत्पादन पर सचित्र चेतावनी रहे-अंबुमणि -
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदास ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से तंबाकू उत्पादों पर नई सचित्र चेतावनी को वापस न लेने और बिना किसी बदलाव के लागू करने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में अंबुमणि ने कहा कि तंबाकू उद्योग नई सचित्र चेतावनी लागू न किए जाने के लिए सरकार पर भारी दबाव डाल रहा है। उन्होंने डॉ.सिंह से इस दबाव के आगे न झुकने का अनुरोध किया है।

उन्होंने बताया कि तंबाकू उद्योग झूठे दावों और वक्तव्यों का हवाला देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।

उरूग्वे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में जारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि सिगरेट के पैकेट पर छपे चेतावनी के आकार को लेकर 175 देशों में किए गए सर्वेक्षण में भारत 100 वें स्थान पर है। भारत का स्थान पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव से बहुत नीचे है।

उन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थिति में सरकार को करोड़ों भारतीयों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। नई चेतावनी को लागू किए जाने में हुई देर जन स्वास्थ्य को बढ़ावा दिए जाने के सिद्धांत का खुला उल्लंघन है। (वार्ता)