शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

डॉक्टरों की हड़ताल, कानपुर एसएसपी को हटाया

डॉक्टरों की हड़ताल, कानपुर एसएसपी को हटाया -
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के आदेश का अनुपालन करते हुए कानपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव को उनके पद से हटा दिया है।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि कानपुर के पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव को उनके पद से हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है और अभी उनकी जगह पर कोई नई तैनाती नहीं की गई है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों से सपा विधायक इरफान सोलंकी का विवाद होने के बाद पुलिस ने जूनियर डॉक्टरों पर लाठीचार्ज किया था जिसके बाद से प्रदेश के सभी प्रमुख मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर हड़ताल पर हैं।

हड़ताल के 5वें दिन बुधवार को अदालत ने डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की परेशानियों और कई मरीजों की मौतों की खबर का संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों से अपनी हड़ताल समाप्त कर देने और सरकार से कानपुर में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशस्वी यादव सहित सभी आला अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया था। (भाषा)