मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 25 फ़रवरी 2013 (16:13 IST)

ट्रेन छूटने के बाद दूसरे दिन भी मान्य होगा रेलवे टिकट

ट्रेन छूटने के बाद दूसरे दिन भी मान्य होगा रेलवे टिकट -
FILE
कुंभ नगरी। माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान के लिए आयी लाखों की भीड़ को नियंत्रित कर पाने में हो रही परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मेला क्षेत्र में उद्घोषणा करनी शुरू कर दी कि जिन लोगों ने टिकट ले लिया है और उनकी ट्रेन छूट गई है वो दूसरे दिन उसी टिकट से यात्रा कर सकते हैं उनका टिकट मान्य है।

यह उदघोद्गाणा करने के पीछे रेलवे प्रशासन का मकसद स्टेद्गानों पर लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को रोकना था। रविवार से शुरू हुआ श्रद्धालुओं का आना तो सोमवार को भी जारी रहा। लगातार आते जा रहे श्रद्धालुओं से मेला प्रशासन के साथ ही रेलवे प्रशासन की नींद उड़ गयी और उसने एक साथ ज्यादा भीड़ एक स्थान पर एकत्र न हो इसके लिए उसने ट्रेन छूट जाने पर यात्री परेशान न हो इसलिए टिकट दूसरे दिन भी मान्य होगा की लगातार घोषणा की। धीरे-धीरे यात्रियों को रोकने व घर जाने के लिए परिवहन आदि की भी व्यवस्था कर रहा था।

महाकुंभ के पांचवें व अन्तिम स्नान के चलते माघी पूर्णिमा पर मौसम खुला होने के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम पर उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ ही वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया। संगम स्नान के लिए सभी को अपने अपने वाहनों को दूर ही छोड़कर पैदल ही संगम तट तक जाना पड़ा।

संगम स्नान कर वापस लौटने का रास्ता भी बदल दिया गया जिससे स्नान के लिए काफी दूर यात्रा तय करनी पड़ी। हाल यह था कि लोग पैदल चलते-चलते परेशान होकर सड़क पर ही बैठ जा रहे थे और कुछ देर आराम करने के बाद फिर से चलने लगते थे।

स्नान कर वापस अपने घर जाने की जल्दी में लोग मेला परिसर में बने आरक्षण केन्द्र पर अपना टिकट लेने व ट्रेन की जानकारी करने के लिए बेताब थे। आरक्षण केन्द्र पर लगातार बढ़ती जा रही भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने उदघोषणा करनी शुरू कर दी कि जिन यात्रियों ने टिकट ले लिया है और उनकी ट्रेन किसी कारण छूट जाती है तो वो परेशान न हो वो यात्री उसी टिकट पर दूसरे दिन भी यात्रा कर सकते हैं। (वेबदुनिया न्यूज)