शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. कुंभ मेला, आस्था के आगे बुढ़ापा नहीं बना बाधा
Written By भाषा
Last Modified: सोमवार, 25 फ़रवरी 2013 (15:39 IST)

कुंभ मेला, आस्था के आगे बुढ़ापा नहीं बना बाधा

- आलोक त्रिपाठी

Kumbh Mela | कुंभ मेला, आस्था के आगे बुढ़ापा नहीं बना बाधा
FILE
कुंभ नगरी। महाकुंभ के पांचवें माघी पूर्णिमा का स्नान इस लिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि पूर्णिमा होने पर स्नान का जो महत्व है वो अन्य दिनों का नही है इसीलिए माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए लाखों की भीड़ सोमवार को संगम तट पर स्नान के लिए पहुंची।

इस बार कुंभ में वृद्ध स्त्री पुरुष के साथ ही कई तो ऐसे थे जो पैदल चल ही नहीं सकते थे वो दूसरों के कंधे पर बैठकर आए थे और संगम स्नान कर वापस चले गए वही कुछ ऐसी वृद्ध महिलाएं व पुरुष भी थे जिनके ऊपर उम्र हावी थी, लेकिन आस्था के आगे वो उम्र को बाधा नहीं बनने देना चाह रहे थे ऐसे लोग किसी न किसी के सहारे से संगम तट पर पहुंचे और पूजा पाठ स्नान आदि किया।

संगम तट पर पहुंचने के लिए कोई किसी का हाथ पकडे आगे बढ़ रहा था तो कोई किसी को कंधे पर बैठका आगे बढ़े जा रहा था। कुंभ मेले में कई ऐसे रूप देखने को मिले जिससे लगा कि आस्था व श्रृद्धा के आगे उम्र बाधा नहीं बनती है।

कई बार ऐसा भी छण आया जब लोग पैदल चलकर थक रहे थे और प्रशासन को कोस रहे थे, लेकिन दूसरे ही पल कुछ ऐसे लोग भी संगम तट पर जाते दिख जाते जो चलने में असमर्थ ही नहीं थे बल्कि बिना किसी सहारे के संगम पर पहुंचना संभव नहीं था तो ऐसे लोगों को देखकर फिर से उर्जा मिल जाती थी और फिर से कदम संगम की ओर बढ़ने लगते थे।