शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By ND
Last Updated :उधगमंडलम , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

ऊटी में चाय पीएँ जरा संभलकर...

ऊटी में चाय पीएँ जरा संभलकर... -
यदि आप ऊटी घूमने जा रहे हैं तो जरा जेब गर्म रखें। यह सही है, वहाँ इस मौसम में भी स्वेटर लगेंगे, लेकिन यदि चाय-कॉफी पीने का मन करे तो जेब ठंडी हो जाएगी। दूध के भाव बढ़ने से यहाँ स्टालों में चाय 12 रु. प्रति कप में बिक रही है।

दो सप्ताह पहले तक जो चाय 2.50 से 3.50 रु. में मिल जाया करती थी, अब वही चाय 12 से 16 रु. में मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल ही में दूध के दाम में तेजी आने के कारण यह हालत हुई है।

यहाँ आने वाले पर्यटक भी परेशान हैं। दक्षिण भारत के पर्यटक तो समझते हैं कि दूध के भाव बढ़ने के कारण ऐसा है, लेकिन उत्तर भारत से आने वाले चिल्लाने लगते हैं कि दिनदहा़ड़े लूट मचा रखी है।

चेरिंग क्रॉस के होटल, जो कि वहाँ का व्यस्ततम इलाका है, इसके अलावा बोट क्लब, बॉयनिकल गार्डन के आसपास एक कप चाय के 16 रु. तक वसूले जा रहे हैं। कई होटलों में मैन्यू टंगे हुए हैं, लेकिन चाय के आगे से रेट मिटा दिए गए हैं। कुछ ने इसके आगे सफेद कागज लगा रखा है।

नाराज लोगों का कहना है कि वे इस मामले में जिला प्रशासन से चर्चा करेंगे, परंतु पर्यटकों को लगता है कि वे ठगे गए। (नईदुनिया)