मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता

उप्र में प्रचार युद्ध शुरू

उप्र में प्रचार युद्ध शुरू -
लोकसभा चुनाव तिथियों की घोषणा हालाँकि अभी नहीं हुई है, लेकिन उत्तरप्रदेश में राजनीतिक दलों में प्रचार युद्ध शुरू हो गया है। कांग्रेस ने इसके लिए पूरे प्रदेश में झंडे, बैनर, वॉल राइटिंग का काम 28 फरवरी तक पूरा करने का फरमान भी जारी कर दिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 28 फरवरी तक कपड़े के झंडे, कागज की झंडी की लड़ियाँ, वॉल राइटिंग तथा फ्लैक्स लगाई जाएँगी।

डॉ. जोशी ने कहा कि संगठन द्वारा एक मॉनीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष विक्रम कौल नियुक्त किए गए हैं।

जिला स्तर पर मॉनीटरिंग कमेटी के अध्यक्ष लोकसभा प्रभारी होंगे तथा उनके साथ संबद्ध सहप्रभारी और जिला शहर अध्यक्ष कमेटी के सदस्य होंगे।

बहुजन समाज पार्टी ने पूरे प्रदेश में होर्डिग्स, दीवारों पर लिखावट, झंडियों आदि को पहले ही लगा दिया था।

लखनऊ से बसपा प्रत्याशी अखिलेश दास ने पूरे लखनऊ को पार्टी के होर्डिंग्स, झंडे आदि से पाट दिया है। कमोबेश यही स्थिति तकरीबन हर लोकसभा क्षेत्र में है। प्रत्याशियों ने पूरे क्षेत्र में पर्याप्त प्रचार सामग्री भेज दी है।

समाजवादी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं है। जगह-जगह सपा अध्यक्ष मुलायमसिंह यादव तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के चित्र वाले पोस्टर देखे जा रहे हैं, हालाँकि होर्डिंग्स में सपा अभी फिलहाल पीछे है।

इस तरह के प्रचार युद्ध में अन्य दलों से भाजपा अभी फिसड्डी लग रही है यद्यपि उसने गोरखपुर से अगले सप्ताह प्रचार अभियान शुरू करने की घोषणा कर रखी है।