शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: अंबाला (वार्ता) , शुक्रवार, 27 जुलाई 2007 (22:58 IST)

राखी के लिए वाटरप्रूफ लिफाफा

राखी के लिए वाटरप्रूफ लिफाफा -
भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर राखी सुरक्षित पहुँचाने के लिए डाक विभाग ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस बार वाटरप्रूफ लिफाफा उपलब्ध करा रहा है।

मुख्य डाकपाल पृथ्वीराज कुमार ने गुरुवार को यहाँ बताया कि वाटरप्रूफ लिफाफा अन्य लिफाफों से भिन्न है। इसका आकार और डिजाइन भी अलग है, इसके अलग डिजाइन के कारण राखी इसमें ज्यादा सुरक्षित रहती है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सर्किल के सभी डाकघरों में ये लिफाफे उपलब्ध हैं, इसकी कीमत बिना डाक खर्च के पाँच रुपए रखी गई है।

कुमार ने बताया कि राखी को सुरक्षित और तेजी से पहुँचाने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं। काम के हिसाब से इसमें सेवानिवृत डाककर्मियों की भी सेवा ली जाएगी।

चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुड़गाँव, दिल्ली तथा अन्य बड़े शहरों के बड़े डाकघरों में राखी के लिए अलग से बाक्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही चुनिन्दा डाकघरों में सम्पर्क करने वाले लोगों को राखी बेचने की भी इजाजत दी गई है, ताकि लोग वहीं से राखी खरीद कर निर्धारित स्थान को भेज सकें।