शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: विशाखापट्टनम , शनिवार, 8 फ़रवरी 2014 (18:57 IST)

'तेलंगाना' प्रस्ताव पर विधायक ने छोड़ी कांग्रेस

''तेलंगाना'' प्रस्ताव पर विधायक ने छोड़ी कांग्रेस -
विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम (उत्तर) से कांग्रेसी विधायक टी. विजय कुमार ने शनिवार को पृथक तेलंगाना प्रांत के गठन के लिए आंध्रप्रदेश का विभाजन करने के आलाकमान के फैसले के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

विजय कुमार अब रविवार को वाईएसआर कांग्रेस की रैली में इसके नेता जगनमोहन रेड्डी की उपस्थिति में इस पार्टी में शामिल होंगे। विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के विभाजन के खिलाफ आंध्रप्रदेश विधानसभा में पारित प्रस्ताव को सम्मान नहीं दिया।

तेलंगाना का गठन होने के बाद तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस के कई नेताओं के अन्य दलों में शामिल होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, इन दो क्षेत्रों में कई कांग्रेसी नेताओं के विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले तेलुगुदेशम पार्टी या वाईएसआर कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को तेलंगाना विधेयक को मंजूरी दी थी। (भाषा)