गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा

ह्यूस्टन की चांसलर ने की ओबामा से चर्चा

ह्यूस्टन की चांसलर ने की ओबामा से चर्चा -
FILE

शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठित और यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन की चांसलर भारतीय अमेरिकी रेणु खतूर ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात कर उनसे अमेरिका में उच्च शिक्षा को अधिक सहज सुलभ बनाने के संबंध में विचार-विमर्श किया।

ओबामा से मुलाकात के बारे में खतूर ने बताया कि, ‘मुझे उच्च शिक्षा एजेंडे, खासतौर से कॉलेज शिक्षा को लेकर उनके ब्ल्यू प्रिंट पर राष्ट्रपति से विचार-विमर्श करने का मौका मिला। अमेरिका में छात्र ऋण एक खरब डॉलर है और कॉलेज शिक्षा बहुत से छात्रों की पहुंच से बाहर होती जा रही है।’

अमेरिका में किसी बड़े विश्वविद्यालय की एकमात्र भारतीय अमेरिकी महिला चांसलर खतूर ने ओबामा से उस समय मुलाकात की जब वह पिछले दिनों इस दक्षिणी शहर के दौरे पर आए थे। ग्रेज्युएट छात्रों के लिए देश में ह्यूस्टन विश्वविद्यालय 12वें स्थान पर आता है।

उन्होंने कहा, ‘हम इस साल ट्यूशन फीस को नहीं बढ़ा रहे हैं।’ खतूर ने बताया,‘मैंने उन्हें विश्वविद्यालय, खासतौर से हमारे ऊर्जा शोध पार्क के बारे में बताया।’ उन्होंने कहा- ‘राष्ट्रपति ने कहा कि वह विवि की प्रगति से प्रभावित हुए हैं।’ (भाषा)