शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

विश्वास और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी

विश्वास और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी -
FILE
अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनावी मैदान में चुनौती देने उतरे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास के समर्थकों पर शुक्रवार रात हुए हमले के मामले में विश्वास तथा सिंदूरा गांव के प्रधान इसहाक अहमद ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि विश्वास तथा उनके 65 समर्थकों और इसहाक एवं उनके 20 साथियों ने एक-दूसरे पर मारपीट का मुकदमा कमरौली थाने में शुक्रवार को देर रात दर्ज कराया।

कांग्रेस ने विश्वास के आरोपों को खारिज करते हुए उन पर क्षेत्र में अराजकता फैलाने तथा माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।

क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने आरोप लगाया कि विश्वास जबसे अमेठी आए हैं, तब से वह माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों ने भी अमेठी में अपने-अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उनसे कभी टकराव नहीं हुआ। चूंकि विश्वास को लोगों का समर्थन नहीं मिल पा रहा है इसलिए वे हताश हैं और तरह-तरह की गतिविधियां कर रहे हैं।

दुबे ने जोर देकर कहा कि विश्वास के समर्थकों पर हुए कथित हमले का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्वास अमेठी के विकास को लेकर चिंतित हैं लेकिन उन्हें जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने इस क्षेत्र के लिए क्या किया।

इस बीच, जिलाधिकारी जगतराज ने कहा कि कुमार विश्वास द्वारा शुक्ल बाजार तथा कोतवाली देहात क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन किए जाने के आरोपों की जांच की जा रही है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)