गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: अमृतसर , रविवार, 30 मार्च 2014 (14:40 IST)

अमृतसर में 'आप' उम्मीदवार को ‘अंडर करंट’

अमृतसर में ''आप'' उम्मीदवार को ‘अंडर करंट’ -
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में भाजपा से अरुण जेटली और कांग्रेस के अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) से जाने-माने नेत्र चिकित्सक डॉक्टर दलजीत सिंह स्थानीय स्तर पर अपने समर्थन के दम पर ‘अंडर करंट’ की उम्मीद कर रहे हैं।

इस इलाके में हजारों ऐसे लोग हैं जिनकी आंखों में रोशनी लाने में दलजीत सिंह ने मदद की। इस वजह से स्थानीय स्तर पर उनका खासा असर है।

दलजीत सिंह कहते हैं क‍ि इस लोकसभा क्षेत्र में हजारों ऐसे लोग हैं, जो मेरे अस्पताल में आए और उनका मैंने उपचार किया। उनकी जीत की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा क‍ि मैं एक मजबूत उम्मीदवार हूं और दूसरे दलों ने इसको नहीं समझा है। मैं अंडर-करंट का सही ढंग से फायदा उठा सकता हूं और जीत हासिल कर सकता हूं।

सिंह का कहना है कि राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं था। एक दिन मैंने अरविंद केजरीवाल को टेलीविजन पर सुना। तब मैंने सोचा कि अगर राजनीति में मैं नहीं आया तो मेरा जीवन व्यर्थ चला जाएगा।

उन्होंने कहा क‍ि आने वाले वर्षों में मैं 50 हजार से 1 लाख तक लोगों की सर्जरी कर सकता था, लेकिन समाज को नहीं बदल सकता था।

'आप' उम्मीदवार ने कहा कि स्थानीय लोगों में उनकी काफी पैठ है और वे लोगों से मिलते रहते हैं। (भाषा)