शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. हिन्दुत्व पर पुनर्विचार नहीं करेंगे-राजनाथ
Written By भाषा
Last Modified: बेंगलुरु (भाषा) , शनिवार, 1 अगस्त 2009 (22:48 IST)

हिन्दुत्व पर पुनर्विचार नहीं करेंगे-राजनाथ

Rajnath Singh | हिन्दुत्व पर पुनर्विचार नहीं करेंगे-राजनाथ
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने शनिवार को कहा कि पार्टी ‘हिन्दुत्व’ और ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद’ की अपनी विचारधारा से नहीं भटकेगी और पार्टी की ओर से इन पर पुनर्विचार का सवाल ही पैदा नहीं होता।

सिंह का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब लोकसभा चुनाव में हार का मुँह देख चुकी भाजपा पर की गई चौंकाने वाली टिप्पणी में कुछ राजनीतिक विश्लेषकों ने यह राय जाहिर की थी कि पार्टी को अपनी ‘विचारधारा’ और ‘राजनीतिक सोच’ पर फिर से विचार करना चाहिए।

राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में राजनाथ ने पूछा कि क्या लोकसभा चुनाव भाजपा की विचारधारा पर एक जनमत की तरह था।

राजनाथ ने कहा कि जीतें या हारें, हम अपने रास्ते से नहीं हटेंगे। हिन्दुत्व और सास्कृतिक पहचान के मामले में हम कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने एक बार फिर कहा कि भाजपा धार्मिक आधार पर आरक्षण के खिलाफ है।

भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि 62 सीटों से 17 सीटों पर आ चुका वाम मोर्चा को इस वजह से चुनाव में मात मिली क्योंकि वे नंदीग्राम मुद्दे पर अपनी विचारधारा से भटक गए थे।

राजनाथ ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र की संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इसने अर्थव्यवस्था पर अपनी पकड़ गँवा दी है। वित्तीय घाटा देश के सकल घरेलु उत्पाद के 6.2 फीसदी पर आ गया है।