शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

शिवसेना दे सकती है नजमा को वोट

शिवसेना दे सकती है नजमा को वोट -
राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिभा पाटिल के पक्ष में मतदान करने के बाद अब दस अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर तटस्थ रहने के अपने रवैये में बदलाव कर अब शिवसेना ने राजग की प्रत्याशी डॉ. नजमा हेपतुल्ला के पक्ष में मतदान करने का संकेत दिया है।

ऐसा संकेत शिवसेना संसदीय दल के नेता मनोहर जोशी के बुधवार को राजग के सांसदों की बैठक में शामिल होने से मिला है। इससे पूर्व जोशी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना के तटस्थ रहने का संकेत दिया था।

राजग सांसदों की बैठक के बाद जोशी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में श्रीमती पाटिल के पक्ष में मतदान करने के बाद शिवसेना और भाजपा गठबंधन के बीच रिश्तों में खटास और तनाव पैदा हुआ है और इसके शीघ्र दूर किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से कोई वरिष्ठ नेता शिवसेना के शीर्षस्थ से बात कर उपराष्ट्रपति चुनाव में डॉ. हेपतुल्ला के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध करे तो दोनों के रिश्तों में तनाव दूर किया जा सकता है।

जोशी ने कहा कि यद्यपि उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बारे में शिवसेना ने अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया है और भाजपा की ओर से राजग उम्मीदवार के पक्ष मतदान करने का अनुरोध किए जाने के बाद शिवसेना अपना फैसला सुना सकती है।