शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010 (20:45 IST)

विद्या और प्रिया दत्त को ‘तेजस्विनी’ अवॉर्ड

विद्या और प्रिया दत्त को ‘तेजस्विनी’ अवॉर्ड -
FILE
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन, कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त और मुक्केबाज मैरीकॉम कम उम्र में ही अहम उपलब्धि हासिल कर लेने वाली उन महिलाओं में शामिल हो गई हैं, जिन्हें आज ‘तेजस्विनी’ अवॉर्ड दिया गया है।

यंग फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से दिये जाने वाले ‘तेजस्विनी’ अवॉर्ड्स विभिन्न क्षेत्रों में अहम उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को दिए जाते हैं। इसमें सामाजिक कार्य से लेकर उद्यमशीलता तक शामिल है।

‘पा’ फिल्म में अपनी उत्कृष्ट भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में इस साल के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजी गईं 31 साल की विद्या बालन ने ‘तेजस्विनी’ पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद कहा कि प्रिया दत्त और सुनीता कृष्णन (सामाजिक कार्यकर्ता), जिनका योगदान अपने क्षेत्र में मेरी तुलना में कहीं ज्यादा है, के साथ इसी मंच पर खड़ी होकर सम्मान पाने से मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ।

अपने पिता सुनील दत्त की मृत्यु के बाद राजनीति में कदम रखने वाली 43 साल की प्रिया दत्त ने यह कहते हुए अवॉर्ड को स्वीकार किया कि उन्होंने मदर टेरेसा के बताए रास्तों का अनुकरण किया है। (भाषा)