शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 12 अगस्त 2010 (18:17 IST)

भारत और कनाडा में परमाणु समझौता

भारत और कनाडा में परमाणु समझौता -
भारत और कनाडा ने 27 जून 2010 को टोरंटो में परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने गुरुवार को राज्यसभा में कलराज मिश्र के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के टोरंटो दौरे में हस्ताक्षरित इस ऐतिहासिक द्विपक्षीय परमाणु करार में परमाणु उर्जा उत्पादन, परमाणु ईधन चक्र, अपशिष्ट प्रबंधन, सुरक्षा, अनुसंधान और कृषि, स्वास्थ्य संबंधी देखरेख, उद्योग एवं पर्यटन के क्षेत्र में परमाणु उर्जा के प्रयोग तथा इसके शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग के प्रावधान हैं।

कृष्णा ने बताया कि इससे परमाणु सामग्री, उपकरण और प्रौद्योगिकी, वैज्ञानिक और तकनीकी सूचना के आदान प्रदान तथा अन्य देशों की परियोजनाओं में संयुक्त अनुसंधान तथा सहयोग की सुविधा मिलेगी।

विदेश मंत्री ने बताया कि इस करार के तहत हस्ताक्षरित सामग्री और उपकरण शांतिपूर्ण उपयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी द्वारा निर्धारित सुरक्षा उपायों के अंतर्गत होंगे। (भाषा)