शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: पटना , शुक्रवार, 26 जुलाई 2013 (11:32 IST)

नहीं मिला 'मिड डे मील', लाखों बच्चे भूखे...

नहीं मिला ''मिड डे मील'', लाखों बच्चे भूखे... -
FILE
पटना। मिड डे मील योजना के तहत दिए गए विषाक्त भोजन से 23 बच्चों की मौत के बाद अब बिहार के तीन लाख स्कूली शिक्षकों ने इस स्कीम का बहिष्कार कर दिया। टीचर्स द्वारा किए गए बहिष्कार से लाखों बच्चे मध्याह्न भोजन का इंतजार ही करते रह गए।

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने कहा कि टीचर्स ने योजना का बहिष्कार कर दिया है। इससे गुरुवार को स्कूलों में खाना नहीं बंटा और उन्हें भूखे ही घर जाना पड़ा। सरकार द्वारा मिड डे मील का बहिष्कार वापस लेने की अपील का भी टीचर्स पर कोई असर नहीं हुआ।

उल्लेखनीय है कि बिहार के सारण में मिड डे मील से 23 बच्चों की मौत के मामले में फरार चल रही स्कूल की प्रिसिंपल मीना कुमारी को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया था।

प्रिसिंपल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। निलंबित की जा चुकीं मीना कुमारी घटना के बाद से ही अपने पति के साथ फरार चल रही थीं। (भाषा)