गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

नक्सलवाद से सख्ती से निपटें-रमनसिंह

नक्सलवाद से सख्ती से निपटें-रमनसिंह -
राष्ट्रीय स्तर पर परस्पर सामंजस्य वाली रणनीति और प्रयासों की अपील करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद से कड़ाई से निपटा जाना चाहिए।

सिंह ने यहां आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि मेरा मानना है कि आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या को केन्द्र और राज्य सरकारों के समन्वित प्रयासों के जरिए रोका जा सकता है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित रणनीति बनाने की आवश्यकता पर हमने हमेशा जोर दिया है। मैं आतंकवाद और नक्सलवाद से कड़ाई से निपटने का हमेशा से पक्षधर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि एनसीटीसी स्थापित करने के मुद्दे पर राष्ट्रीय आम सहमति की आवश्यकता है, क्योंकि इससे हमारे संघीय ढांचे पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ना चाहिए।

नक्सलवाद की चुनौतियों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि नक्सली अपहरण को रणनीति हथियार बनाते हैं और वे पर्याप्त प्राकृतिक संसाधनों से लैस क्षेत्रों पर नियंत्रण करना चाहते हैं। नक्सलवाद किसी भी अन्य आतंकी गतिविधि की तरह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है।

सिंह ने कहा कि इस बाबद सभी को पता है कि नक्सलवाद के कारण होने वाली जान माल की क्षति आतंकवाद की तुलना में कहीं अधिक है। (भाषा)