शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

थरूर के मुद्दे पर संसद में फिर हंगामा

थरूर के मुद्दे पर संसद में फिर हंगामा -
आईपीएल कोच्चि टीम विवाद में विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर के इस्तीफे की माँग पर अड़े विपक्ष और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे कुछ दलों के सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को जमकर हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका और राज्यसभा एक बार के स्थगन के बाद तथा लोकसभा दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित हो गईं।

थरूर ने लोकसभा में इस बारे में व्यक्तिगत रूप से स्पष्टीकरण दिया, लेकिन उनके इस्तीफे की माँग कर रहे सदस्य इससे संतुष्ट नहीं हुए। लोकसभा में सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा, जद (यू) और वाम दल एवं सरकार को बाहर से समर्थन देने वाले सपा एवं राजद के सदस्य इस मुद्दे पर प्रश्नकाल स्थगित कर तत्काल चर्चा की माँग करने लगे।

संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने सदन को सूचित किया कि थरूर दोपहर 12 बजे इस विवाद पर व्यक्तिगत रूप से बयान देंगे, लेकिन हंगामा जारी रहने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

12 बजे बैठक शुरू होने पर हंगामा जारी रहा जिसके बीच अध्यक्ष ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद थरूर ने अपना व्यक्तिगत बयान पढ़ना शुरू किया, लेकिन शोरशराबे के कारण कुछ पंक्तियाँ पढ़ने के बाद उन्होंने अपने बयान को सदन के पटल पर रख दिया।

अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी, लेकिन दो बजे बैठक पुन: शुरू होने पर पहले जैसा नजारा रहा जिसके कारण सदन की बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के कारण दोनों ही सदनों में आज गैर सरकारी कामकाज भी नहीं हो सका।

उधर, राज्यसभा में भी सुबह से ही यही नजारा रहा। विपक्षी और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा तथा राजद के सदस्यों ने सदन की बैठक शुरू होने के साथ ही प्रश्नकाल स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराये जाने की माँग शुरू कर दी। हंगामे के कारण प्रश्नकाल नहीं चल पाया और बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 12 बजे जब बैठक फिर शुरू हुई तो भाजपा के एसएस अहलूवालिया ने इसी मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की माँग फिर शुरू कर दी।

हंगामे के बीच ही उपसभापति के. रहमान खान ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने दो तथा रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्रीकांत जेना ने एक विधेयक पेश किया।

गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार चर्चा से बच नहीं रही है, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने उनकी बात सुनने से ही इनकार कर दिया। हंगामे के बीच ही भाजपा सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। हंगामा थमते न देख उपसभापति ने बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। (भाषा)