गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

डोडा में बस नदी में गिरी, 41 मरे

डोडा में बस नदी में गिरी, 41 मरे -
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक बस के नदी में पलट जाने से उसमें सवार 41 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि बस सड़क से फिसल गई और नाल्टी-गालगंधार के निकट सुबह सवा आठ बजे नीरू नदी में गिर गई। उन्होंने कहा कि वाहन भद्रवाह से जम्मू की ओर जा रहा था। नदी में क्षतिग्रस्त बस से 39 शवों को बरामद किया गया है, जबकि दो लोगों की मौत जम्मू में एक अस्पताल में हुई।

पुलिस ने कहा कि घायलों में से सात को जम्मू के सरकारी चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि शेष छह को डोडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुर्घटना पर शोक जताया है और संबंधित अधिकारियों को घायलों का उपचार कराने का निर्देश दिया है। अब्दुल्ला ने मृतकों के परिवार को 25 हजार रुपए और घायलों को पाँच हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।

पीडीपी के मुफ्ती मोहम्मद सईद और पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। वरिष्ठ भाजपा नेता चमनलाल गुप्ता ने दुर्घटना की जाँच की माँग की है।