गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

गूगल इंडिया ने आपत्तिजनक सामग्री हटाई

गूगल इंडिया ने आपत्तिजनक सामग्री हटाई -
FILE
अमेरिका की प्रमुख इंटरनेट कंपनी गूगल ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में अपनी साइटों से कुछ ऐसी सामग्री हटा दी, जिन्हें स्थानीय अदालत ने आपत्तिजनक करार दिया था।

गूगल इंडिया ने अपने खोज मॉडल, यूट्यूब वीडियो साइट, ब्लॉगर और सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट पर से आपत्तिजनक घोषित सामग्री हटा दी है। दिल्ली की एक अदालत के आदेश का अनुपालन के तहत इंटरनेट सेवा प्रदाता ने यह कदम उठाया है।

कंपनी ने प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमने सर्च, यूट्यूब, ब्लॉगर और ऑरकुट के स्थानीय डोमेन से सिर्फ कुछ विशेष तत्व ही हटाए हैं, जिसकी पहचान आपत्तिजनक तत्व के तौर पर की गई थी या अदालत के आदेश के दायरे में आता था।

उन्होंने कहा कि अदालती आदेश को मानने की गूगल की नीति के तहत यह कदम उठाया गया है। जिन वेबसाईट से आपत्तिजनक तत्व हटाने के लिए कहा या कि उनमें फेसबुक इंडिया, फेसबुक, गूगल इंडिया, ऑरकुट, यूट्यूब, ब्लॉगस्पाट, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, माइक्रोसॉफ्‍ट, जोंबी टाइम, एक्सबोई, बोर्डरीडर, आईएमसी इंडिया, माई लाट, शायनी ब्लॉक और टॉपिक्स शामिल हैं। (भाषा)