शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. आयकर फार्म सरल हो-वित्तमंत्री
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 जनवरी 2010 (21:03 IST)

आयकर फार्म सरल हो-वित्तमंत्री

Finance Minister Pranab Mukherjee | आयकर फार्म सरल हो-वित्तमंत्री
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी चाहते हैं कि आयकर फार्म सरल हो ताकि आम करदाता को अपनी देनदारी समझ सके और इसके लिए उसे विशेषज्ञ या चार्टर्ड एकाउंटेंड की मदद नहीं लेनी पड़े।

यहाँ प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में वित्तमंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा है कि आयकर जमा करने का फार्म इतना सरल होना चाहिए कि आयकरदाता इसे पढ़कर ही टैक्स के विभिन्न पहलुओं की जानकारी आसानी से हासिल कर सकें।

मुखर्जी ने कहा कि प्रत्यक्ष कर संहिता फिलहाल मसौदा स्थिति में और इसे 2011-12 से लागू किया जाएगा। (भाषा)