गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

पीएफ पेंशन 5 हजार रुपए तक की जाए-थरूर

पीएफ पेंशन 5 हजार रुपए तक की जाए-थरूर -
FILE
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने केंद्र से आग्रह किया है कि कर्मचारी भविष्यनिधि योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन राशि बढ़ाकर कम से कम पांच हजार रुपए की जानी चाहिए।

उन्होंने मंगलवार एक बयान में कहा कि अपना क्रियाशील जीवन राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के अत्यंत रचनात्मक क्षेत्रों में लगा देने वाले 35 लाख लोगों के लिए योजना के तहत मौजूदा न्यूनतम पेंशन ‘पूरी तरह अपर्याप्त’ है।

थरूर ने कहा कि ऐसे मामले हैं, जहां 40 साल तक सेवा करने वाले पेंशनभोगियों को केवल 550 रुपए प्रति महीने मिल रहे हैं। मूल वेतन बढ़ाकर कम से कम पांच हजार रुपए किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि पेंशन पर महंगाई राहत भी मिलनी चाहिए जैसे कि अन्य पेंशन भोगियों को मिलती है।

थरूर ने कहा कि सरकार को योजना में कोष वृद्धि के लिए कदम उठाने चाहिए और सूचना प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों को योजना के दायरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने योजना की गहन समीक्षा किए जाने की भी आवश्यकता बताई। (भाषा)