बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

जानिए क्यों खरीदे माइक्रोमैक्स के विंडोज फोन

जानिए क्यों खरीदे माइक्रोमैक्स के विंडोज फोन -
PR

भारत की गैजेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने विंडोज फोन फ्लैटफार्म कैनवास सीरिज में दो नए फोन लांच किए हैं कैनवास विन डब्ल्यू 121 और कैनवास विन डब्ल्यू 092। विंडोज फोन में इन दोनों माइक्रोमैक्स ने नोकिया से टक्कर लेते हुए ये दोनों फोन लांच किए हैं।

अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत और फीचर्स...


PR

कीमत की बात की जाए तो कैनवास विन डब्ल्यू 121 को 9,500 रुपए और कैनवास विन डब्ल्यू 092 को 6,500 रुपए में कैनवास विन डब्ल्यू 121 में 720x1280 pixels रिज्योल्यूशन के साथ 5 इंच का डिस्प्ले है। 1 जीबी का रैम 1.2 गीगाहर्ट्‍ज प्रोसेसर के साथ। 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग लगा हुआ है। 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। बैटरी कैपिसिटी 2000 एमएएच की।

अगले पन्ने पर, दूसरे फोन में क्या है खास...


PR

कैनवास विन डब्ल्यू 092 में 480x800 pixels रिज्योल्यूशन के साथ 4 इंच की डिस्प्ले। 1 जीबी रैम के साथ 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का प्रोसेसर। 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। यह फोन भी विंडोज 8.1 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 1500 एमएएच है।