मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
Written By WD

ऐसे करें शिशु की रोजाना की सफाई

ऐसे करें शिशु की रोजाना की सफाई -
शिशु को मजबूत सतह पर लिटाएँ। रूई के साफ फाहे को भिगोकर निचोड़ लें तथा सावधानी से आँखों (नाक वाली तरफ से बाहर की ओर), कानों, मुँह, गर्दन, हाथ और नैपी में लिपटे भाग को पोंछ डालें। कानों के केवल बाहरी और पिछले हिस्से को ही साफ करें, कान के छेद में बिल्कुल भी कुछ न डालें। नैपी वाले भाग में सफाई के बाद थोड़ा सा बेबी लोशन लगा दें।