गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

हर वार्ड में फॉगिंग मशीन का धुआँ होगा

हर वार्ड में फॉगिंग मशीन का धुआँ होगा -
मध्यप्रदेश में डेंगू बीमारी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए अब घरवार और वार्डवार नियंत्रण का अभियान चलाया जाएगा।

भोपाल और इंदौर जहाँ कि डेंगू के प्रकरण अधिक संख्या में मिल रहे हैं वहाँ प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग मशीन के माध्यम से एंटी डेंगू दवाईयों का छिड़काव होगा और साथ ही हर घरों के आसपास जमा जल की निकासी सुनिश्चित की जाएगी। लोगों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा ताकि हर व्यक्ति अपने स्तर पर डेंगू बीमारी से बचाव के प्रयास कर सके।

राज्य की चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव श्रीमती विजया श्रीवास्तव एवं स्वास्थ्य सचिव एस.आर. मोहंती की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा भोपाल नगर निगम के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक में इस फैसले को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में बताया गया कि डेंगू बीमारी की रोकथाम और इससे बचाव के लिए भोपाल के सभी 66 वार्डों में फॉगिंग मशीन दवायुक्त धुआँ छोड़ेगी। इसी तरह इंदौर में भी सभी वार्डों में यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।