गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: राजनांदगाँव , मंगलवार, 15 दिसंबर 2009 (15:18 IST)

भाजपा ने तीस बागियों को पार्टी से निकाला

भाजपा ने तीस बागियों को पार्टी से निकाला -
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिले में पाँच नगरपंचायतों एवं एक नगर पालिका में पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले एवं चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का विरोध करने वाले दो दर्जन बागियों को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

भाजपा पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में नगर पंचायत छुई खदान के रावल कोचर उनका एक सहयोगी, नगर पंचायत गंडई के अश्वनी ताम्रकार व उनका सर्मथक व निर्दलीय उम्मीद्वार, नगर निगम राजनांदगाँव के पूर्व महापौर अजीत जैन, पूर्व पार्षद अजय श्रीवास्तव व दस पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है।

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लडने वाले आठ लोगों को पार्टी से निष्कासित किया गया है। (वार्ता)