गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: इंदौर , रविवार, 19 सितम्बर 2010 (11:09 IST)

ट्रेन को नहीं मिला सिग्नल

नशे की हालत में था सिग्नलमैन

ट्रेन को नहीं मिला सिग्नल -
इंदौर रेलवे स्टेशन पर एक विक्षिप्त युवक द्वारा ट्रेन चला देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को एक सिग्नलमैन द्वारा ट्रेन को सिग्नल नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महू से फतेहाबाद जाने वाली यात्री ट्रेन शुक्रवार शाम इंदौर रेलवे स्टेशन से जाने को तैयार थी। स्टेशन मास्टर द्वारा सिग्नलमैन को सिग्नल देने का निर्देश देने के बावजूद सिग्नल नहीं दिया गया तो एक अन्य कर्मचारी को सिग्नल केबिन में भेजा गया। जब यह कर्मचारी वहाँ पहुँचा तो उसे वहाँ तैनात कर्मचारी भँवरलाल नशे की हालत में मिला।

सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर को दी गई। स्टेशन मास्टर की शिकायत पर उक्त कर्मचारी का रेलवे पुलिस द्वारा मेडिकल कराया गया। लगभग 5 मिनट तक ट्रेन आउटर पर खड़ी रही।

प्रकरण दर्ज किया : रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार रेलवे पुलिस ने उक्त कर्मचारी के विरुद्ध धारा 145, 146 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच जारी है। (नईदुनिया)