बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 8 जुलाई 2010 (23:21 IST)

सौरव में बेहतरीन क्रिकेट प्रशासक के गुण

सौरव में बेहतरीन क्रिकेट प्रशासक के गुण -
FILE
सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि दुनिया के चार सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में रखते हुए उनके पूर्व कोच गोपाल बोस ने कहा कि 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' में बेहतरीन क्रिकेट प्रशासक बनने के सारे गुण है और भविष्य में उन्हें बीसीसीआई में शीर्ष पद संभालना चाहिए।

सौरव के जन्मदिन के मौके पर कोलकाता से उनके पहले कोच बोस ने कहा कि सौरव को भारत का ही सर्वश्रेष्ठ कप्तान कहना सही नहीं है बल्कि वह दुनिया के चार सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से है जिसमें इमरान खान, अर्जुन रणतुंगा और इयान चैपल शामिल है। उन्होंने कहा कि सौरव कप्तान नहीं बल्कि हमेशा टीम का अगुवा रहा है।

उन्होंने कहा ‍कि कप्तान वह होता है जिसे चयनकर्ता टीम की बागडोर थमाते हैं। सौरव कभी कप्तान नहीं रहा बल्कि वह टीम का अगुवा रहा। उसने मोर्चे से कमान संभाली है और यह गुण मैने किसी अन्य भारतीय कप्तान में नहीं देखा।

भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में शुमार गांगुली ने 1996 से 2008 तक के अपने टेस्ट करियर में 113 मैच खेलकर 7212 रन बनाए। इसके अलावा 311 एक दिवसीय मैचों में उन्होंने 11363 रन जोड़े, जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। एक दिवसीय क्रिकेट में 10000 का आँकड़ा पार करने वाले वह पाँचवें क्रिकेटर हैं।

दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सौरव ने उस समय टीम की कप्तानी संभाली थी, जब भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग जैसी त्रासदी से जूझ रहा था। बोस ने कहा कि जिस समय सौरव कप्तान बना, उस समय भारतीय क्रिकेट का भविष्य अंधकारमय था। उसने संकट से निकालकर टीम में आक्रामकता भरी और 2003 विश्व कप के फाइनल तक पहुँचाया। भारतीय क्रिकेट में उसका योगदान अतुलनीय है।

उन्होंने कहा कि सौरव बहुमुखी प्रतिभा का धनी है और भविष्य में खेल के संचालन में काफी अहम भूमिका निभा सकता है। इस पूर्व क्रिकेट ने कहा हम चाहते हैं कि वह बंगाल क्रिकेट संघ के मार्फत बीसीसीआई तक पहुँचे। वह बहुत कामयाब क्रिकेट प्रशासक साबित होगा। मैं उससे इस बारे में बात करूँगा।

सौरव के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके कैब अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अटकलें लगने लगी थी। उनके पूर्व संरक्षक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया कैब अध्यक्ष बने।

फुटबॉल के शौकीन सौरव इन दिनों विश्व कप का लुत्फ उठाने दक्षिण अफ्रीका गए हैं। हालाँकि उनकी दोनों पसंदीदा टीमें बाहर हो चुकी हैं। बोस ने बताया कि सौरव फुटबॉल का दीवाना है। वह पहले फुटबॉलर ही बनना चाहता था। अभी भी फुटबॉल देखने का कोई मौका वह नहीं छोड़ता। ब्राजील और अर्जेन्टीना उसकी पसंदीदा टीमें हैं लेकिन दोनों बाहर हो चुकी है। मुझे लगता है कि वह स्पेन का समर्थन कर रहा होगा जिसकी तकनीक के आज सभी कायल हो गए हैं। (भाषा)