गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 16 मार्च 2010 (11:59 IST)

पारी का भरपूर आनंद लिया-सहवाग

पारी का भरपूर आनंद लिया-सहवाग -
दिल्ली डेयरडेविल्स के धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी आतिशी पारी का उन्होंने भरपूर आनंद लिया और वह किसी भी रिकॉर्ड का पीछा नहीं कर रहे थे।

सहवाग के 34 गेंदों में 75 रनों की बदौलत डेयरडेविल्स ने कल राजस्थान रायल्स को छह विकेट से मात दी। सहवाग की पारी के दौरान एक समय लगा कि वह यूसुफ पठान के 37 गेंदों में जड़े गए शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे।

इस तूफानी सलामी बल्लेबाज ने हालाँकि किसी भी रिकॉर्ड का पीछा करने जैसी बात को नकारते हुए कहा कि मैं किसी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेल रहा था। मैं बस अपने खेल का भरपूर आनंद ले रहा था और मैं ऐसे ही खेलता हूँ। यदि यहाँ की बाउंड्री बड़ी होती तब भी मैं छक्के मारता। यह मेरा नैसर्गिक खेल है।

ट्वेंटी-20 आर या पार का खेल है और इसमें बेहतर यही है कि आप क्रीज पर उतरकर अपने खेल का लुत्फ उठाओ। मैच में खूब धूमधड़ाका करने वाले सहवाग को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। सहवाग ने विशेष रूप से दर्शकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने दोनों टीमों के लिए जमकर तालियाँ पीटी।

उन्होंने कहा कि मैं दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहूँगा कि उन्होंने क्षेत्ररक्षण के समय भी दिल्ली का समर्थन किया और बाद में भी खूब तालियाँ बजाई। यहाँ दोनों टीमों को बराबर का समर्थन मिला।

डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने दो मैच में दो जीत को शानदार शुरुआत बताते हुए यहाँ कहा कि उनकी टीम अब इस विजयी लय को बरकरार रखने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

गंभीर ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमने टूर्नामेंट के शुरू में ही वह लय हासिल कर ली जो प्रत्येक टीम चाहती है। अब इसे आगे जहाँ तक संभव हो वहाँ तक बरकरार रखना महत्वपूर्ण है और इसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। डेयरडेविल्स ने मैच में राजस्थान रॉयल्स को केवल छह विकेट पर 141 रन बनाने दिए और गंभीर ने इसलिए जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया।

उन्होंने कहा कि हमने जब पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया तो रायल्स को कम से कम स्कोर पर रोकने को अपना लक्ष्य बनाया। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हम अपनी रणनीति में सफल रहे। हम आगे भी यही रणनीति लेकर चलेंगे।

राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार दूसरी हार है। उसके कप्तान शेन वार्न ने कहा कि टीम शुरू की तेजी का फायदा उठाने में नाकाम रही।

वार्न ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की थी और चार ओवर तक हमारा स्कोर 40 रन के पार था लेकिन बीच में जल्दी-जल्दी विकेट ँवाने से हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। (भाषा)