गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 13 फ़रवरी 2013 (00:16 IST)

डेयरडेविल्स ने टेलर को नेहरा से बदला

डेयरडेविल्स ने टेलर को नेहरा से बदला -
FILE
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी हुई जब फ्रेंचाइजी ने रोस टेलर के साथ उनकी अदला-बदली की। नेहरा पिछले सत्र में पुणे वॉरियर्स का हिस्सा थे।

आईपीएल के पहले सत्र में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने के बाद आशीष नेहरा 2009 और 2010 में डेयरडेविल्स का हिस्सा थे। पुणे वॉरियर्स ने 2011 की नीलामी में उन्हें खरीदा लेकिन वह चोट के कारण नहीं खेल पाए।

जीएमआर स्पोर्ट्स के क्रिकेट प्रमुख टीए शेखर ने कहा, अशीष नेहरा 2013 सत्र में हमारे गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा होंगे। हम 2012 में लीग चरण में सर्वश्रेष्ठ टीम रहे और उसके जैसा खिलाड़ी होने से हमें भरोसा है कि टीम आगे तक जाएगी।

पुणे फ्रेंचाइजी टेलर की चौथी टीम होगी। वह पहले तीन सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे जबकि इसके बाद राजस्थान रॉयल और डेयरडेविल्स की ओर से एक-एक सत्र खेले। मौजूदा सत्र में इसके अलावा सिर्फ एक खिलाड़ी का स्थानांतरण हुआ है। मुंबई इंडियन्स के टी सुमन अब पुणे वॉरियर्स के लिए खेलेंगे। (भाषा)