गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मंगलवार, 7 मई 2013 (18:40 IST)

जेसी राइडर मामले में हमलावर दोषी करार

जेसी राइडर मामले में हमलावर दोषी करार -
FILE
वेलिंगटन। न्यूजीलैड के बल्लेबाज जेसी राइडर पर गत माह क्राइस्टचर्च स्थित बार के बाहर किए गए जानलेवा हमले में एक युवक को दोषी करार दिया गया है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार 20 वर्षीय एक युवक को राइडर पर हमला करने का दोषी करार दिया गया है। युवक की पांच जून में क्राइस्टचर्च जिला अदालत में एक बार फिर से पेशी होगी। उन्होंने बताया कि राइडर पर हमले के मामले में दोषी युवक के 37 वर्षीय जानकार भी शामिल है।

आरोपियों के वकील जोनाथन इटन ने कहा कि यह मारपीट तब शुरू हुई, जब राइडर ने इन लोगों के साथ शराब पी और पैसे दिए बिना ही बार से जाने लगे।

उल्लेखनीय है कि राइडर पर गत माह क्राइस्टचर्च बार के बाहर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था जिसमें उनके सिर और फेफडों में गहरी चोट लगी थी और वह कोमा में चले गए थे।

हालांकि राइडर को इस हमले के बारे में कुछ भी याद नहीं है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी राइडर चोट के कारण ही आईपीएल छह में हिस्सा नहीं ले पाए। (वार्ता)