शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वेलिंगटन , बुधवार, 3 अप्रैल 2013 (19:05 IST)

जेसी राइडर को अस्पताल से छुट्टी मिली

जेसी राइडर को अस्पताल से छुट्टी मिली -
FILE
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेसी राइडर को लगभग एक हफ्ता अस्पताल में बिताने के बाद छुट्टी मिल गई। क्राइस्ट चर्च बार के बाहर कुछ लोगों ने इस क्रिकेटर पर हमला कर दिया था जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई थी।

राइडर के मैनेजर आरोन क्ली ने कहा कि बुधवार दोपहर उन्हें छुट्टी दे दी गई। वे अब घर में हैं और आराम कर रहे हैं। वे काफी थके हुए हैं लेकिन घर आकर खुश हैं। पिछले हफ्ते बुधवार रात कुछ मिनटों के भीतर 28 वर्षीय राइडर पर दो बार हमला हुआ और खोपड़ी में फ्रैक्चर के कारण उन्हें क्राइस्ट चर्च अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

काफी चोट लगने के कारण राइडर कोमा जैसी स्थिति में थे लेकिन शनिवार को वे कोमा से बाहर आ गए और उन्होंने बोलने के अलावा वेंटिलेटर की सहायता के बिना सांस लेना शुरू किया। इस क्रिकेटर को इसके एक दिन बार आईसीयू से बाहर निकाला गया।

न्यूजीलैंड पुलिस ने इस हमले के संबंध में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक 20 वर्षीय क्राइस्ट चर्च निवासी और उसका 37 वर्षीय रिश्तेदार शामिल है। इन दोनों को जमानत मिल गई है लेकिन इन्हें मंगलवार को क्राइस्ट चर्च जिला अदालत में पेश होना पड़ा। (भाषा)