शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: जयपुर , शनिवार, 16 फ़रवरी 2013 (12:43 IST)

जयपुर में आईपीएल मैचों को हरी झंडी

जयपुर में आईपीएल मैचों को हरी झंडी -
FILE
राजस्थान उच्च न्यायालय ने जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के आयोजन को हरी झंडी दे दी है। न्यायमूर्ति एनके जैन और न्यायमूर्ति डॉ. मीना वी गोम्बर की खंडपीठ ने विनोद सिंघल की याचिका पर शुक्रवार को यह आदेश दिया।

न्यायालय ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह छत्तीस घंटों में एमओयू पर हस्ताक्षर करे। न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) हर मैच के लिए बीस लाख रुपए जमा कराएगी। इसमें क्रीड़ा परिषद का कोई दखल नहीं होगा।

याचिका में कहा गया था कि खेल राजनीति के चलते प्रदेश को आईपीएल मैचों से दूर रखा जा रहा है, जबकि यहां मैच होने से एक ओर प्रदेश की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि सरकार आईपीएल मैच कराने को तैयार है, लेकिन आरसीए मैच नहीं कराना चाहती। (वार्ता)