बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

होम लोन पर ब्याज दर नहीं बढ़ेगी

होम लोन पर ब्याज दर नहीं बढ़ेगी -
वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने भरोसा दिया है कि 30 लाख रु. तक के मौजूदा आवास कर्ज पर बढ़ी हुई ब्याज दर लागू नहीं होगी। ऑटो और शिक्षा ऋण भी बढ़ी ब्याज दर से अछूते रहेंगे।

बैंक प्रमुखों के साथ बैठक के बाद चिदंबरम ने कहा कि बैंकों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि उत्पादक क्षेत्रों को कर्ज मिलने में कोई अड़चन नहीं होगी।

विकास दर 8 प्रश रहेगी : पी. चिदंबरम ने कहा कि मौजूदा वित्तवर्ष में आर्थिक विकास दर 8 प्रतिशत रहेगी। चिदंबरम ने कहा कि यदि आर्थिक सलाहकार परिषद 7.7 प्रश विकास दर का अनुमान लगा रही है तो यह निश्चित रूप से 8 प्रतिशत रहेगी।

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब मौजूदा वित्तवर्ष की पहली तिमाही में औद्योगिक वृद्धि दर घटकर आधी रह गई है।